Sunday, January 18, 2009

घूम रही पृथ्वी पर, होकर कैसी निर्भय ?

पुरु रवा की व्यथा से साभार प्राप्त रचना

कटि-केहरि, उच्छ्रंखलता का देती परिचय,

घूम रही पृथ्वी पर, होकर कैसी निर्भय ?

मधुर-मधुर मुस्कान, फड़कते होठ निरंत्तर,

भ्रमण कर रही रति, मानो इस जगतीतल पर।

शैल नितम्बी अलसाये डग, पगपग बढ़ती,

या कि भुवन चौदह की, शोभा भव्य, सिमटती॥

No comments:

Post a Comment